Header Ads Widget

रूस में वेगनर ग्रुप के प्रिगोजिन की विमान हादसे में हुई मौत।

   

रूस में वेगनर ग्रुप के प्रिगोजिन की विमान हादसे में हुई मौत।


 
एक बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ निकाल कर सामने आ रही है रूस में वेगनर ग्रुप के प्रिगोजिन कि विमान हादसे में मौत हो गई है कुछ समय पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत की थी और रूसी एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार विमान क्रैश में प्रिगोजिन मौजूद थे प्लेन क्रैश के बाद प्रिगोजिन सहित 10 लोग हादसे का शिकार हो गए हैं।

 

 मारे गए लोगों में वेगनर आर्मी का डिप्टी चीफ दिमित्री उत्किन की भी मौत हो गई है। प्लेन मास्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था । भारतीय समय उसके मुताबिक रात 8:50 प्लेन क्रैश हुआ।  एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान का संपर्क टूट गया था एयर डिफेंस में रूसी रक्षा मंत्रालय को दी थी जानकारी । वेगनर ग्रुप के प्रिगोजिन की मौत की पूरी जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को भेजी जा चुकी है।

 
बैगनर ग्रुप ने कहा है कि हम इसका बदला लेंगे आने वाला समय काफी विनाशकारी होगा। वेगनर प्रिगोजिन की मौत की खबर पर बाइडेन ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता प्रिगोजिन के साथ क्या हुआ । मौत की खबर सुनकर बड़ा आश्चर्य चकित हूं ।

 
प्रिगोजिन की मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं क्या व्लादिमीर पुतिन ने प्रयोजन को मरवाया या असल में यह विमान हादसा है अभी इन खबरों पर कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है।

                      अंग्रेजी रूपांतरण 
Prigogine of Wagner Group died in a plane crash in Russia.
A big breaking news is coming out in Russia that Prigozin of Wegener Group has died in a plane crash, some time ago he rebelled against President Vladimir Putin and according to the information received from Russian agencies, Prigozin was present in the plane crash.  

 

After the crash, 10 people including Prigogine have become victims of the accident.  Among those killed was Dmitry Utkin, deputy chief of Wagner's army.  The plane was going from (Rush) Moscow to St. Petersburg.  According to Indian time, the plane crashed at 8:50 pm.  The contact of the aircraft was lost with the air traffic control, the information was given to the Russian Ministry of Defense in Air Defense.  Full details of Wagner Group's Prigogine's death have been sent to US President Biden.

 
Bagner Group has said that we will take revenge for this, the time to come will be very destructive.  Biden has made a big statement on the news of Wagner Prigogine's death. He said that he does not know what happened to Prigogine.  I am very surprised to hear the news of death.
After Prigogine's death, many questions are being raised whether Vladimir Putin got Prigog killed or it is actually a plane crash, yet no official news has come out on these reports.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ