Header Ads Widget

कलेक्टर महोदय ने गुना व बमोरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र व स्कूल का निरीक्षण किया। कक्षा में छात्रों से सवाल किए

   

कलेक्टर महोदय ने गुना व बमोरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र व स्कूल का  निरीक्षण किया। कक्षा में छात्रों से सवाल किए

 
गुना कलेक्टर महोदय द्वारा आज गुना विधानसभा एवं बमोरी विधानसभा की मतदान केंद्रों का 18 अगस्त को सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर महोदय ने स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता को भी जांचा छात्रों से सवाल भी किया।
गुना विधानसभा के अंतर्गत गादेर, महूगड़ा और बमोरी विधानसभा के अंतर्गत ढोलबाज , गढा,बेरखेड़ी, मुरादपुर बरोदिया कला, गोला खेड़ी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए।

 
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर महोदय ने कहा ग्राम के ग्रामवासियो के घर-घर जाकर मतदाता की जानकारी ले यदि किसी का नाम छूटा है तो तत्काल उसे मतदाता सूची में दर्ज करें।
ऐसे मतदाता जो मृत हो गए हैं या अन्यत्र पलायन कर गए हैं, उनके नाम हटाने की आवश्यक कार्रवाई नियम अनुसार संचालित करें।


 
इस दौरान उन्होंने शासकीय माध्यमिक विद्यालय मुरादपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता का परीक्षण किया और बच्चों से सवाल जवाब किये गये।

 
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार गुना ग्रामीण कमल मलिया, बमोरी तहसीदार गजेन्द्र सिंह लोधी, नायव तहसीलदार देवदत्त गोलिया भी उपस्थित रहे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ