Header Ads Widget

स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत 235 दिव्यांग बच्चों का पंजीयन, चिकित्सकीय मूल्याकंन शिविर बमोरी में आयोजित

 

स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत 235 दिव्यांग बच्चों का पंजीयन, चिकित्सकीय मूल्याकंन शिविर बमोरी में आयोजित


 

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार सर्व शिक्षा अभियान अंर्तगत कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में शासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के दिव्यांग बच्चों लिए चिकित्सकीय मूल्याकंन शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र बमौरी कार्यालय में किया गया। 



 

शिविर में 235 शालेय दिव्यांग बच्चो का पंजियन हुआ जिनका जिला मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ योगेश द्विवेदी, डॉ विरेंद्र रघुवंशी, एलएन धाकड़, डॉक्टर सावरन राय , डॉ आर एस भाटी, दीपचंद सैनी, द्वारा परीक्षण किया गया एवम 30 बच्चो के मेडिकल बोर्ड के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए और एलिमको से अधिकृत सदस्यों प्रिया वर्मा, अनुभव सिंह ,महेश, लखन मीना द्वारा 84 बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया ।



 

जिसमे 47सहायक उपकरण, 34 टी. एल.एम. किट,03 लो विज़ान किट हेतु चिन्हित किये गये शिविर जिला परियोजना समन्वयक ऋषि कुमार शर्मा एवं साजिद मसूद सहायक परियोजना समन्वयक आईडी एवं एवं कोक सिंह पोरसिया बीआरसीसी द्वारा शिविर का निरीक्षण कर पंजीयन एवं उपकरण हेतु पात्र बच्चों की जानकारी ली गई। MRC आनंद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था की मंच संचालन संभाला।



 

शिविर में जनपद शिक्षा केंद्र के BAC मधु सेन, जन शिक्षक संजू रघुवंशी, प्रद्युम्न शर्मा , शिवप्रताप सिंह रघुवंशी ,प्रमोद भार्गव ,जगदीश बैरागी, पवन सोनी,मनमोहन सिंह लोधा, अमित उपाध्याय एवं समस्त बीआरसीसी स्टाफ उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ