मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक के फैसले 31 अगस्त 2023
1. मध्य प्रदेश की कैबिनेट बैठक आज संपन्न हुई इस बैठक में नगर पालिका नगर पंचायत एवं नगर निगम के अंतर्गत सड़कों के लिए 1200 करोड रुपए कैबिनेट ने मंजूर की है।
2. जिला रीवा में नवीन अनुभव जगह को मंजूरी दी गई और इसके अंतर्गत सो पटवारी हल्के शामिल किए गए हैं साथ-साथ 12 पद स्वीकृत।
3. पश्चिम भोपाल बाइपास में फोरलेन व पेव्ड शोल्डर में हाइब्रिड NOT मॉडल के तहत निर्माण हेतु ₹2,981.65 करोड़ की लागत से 40.90 किमी सड़क का निर्माण को मंजूरी।
4. मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत एक बड़ा बदलाव कैबिनेट में किया गया है इसमें वार्षिक आय जो सीमा ₹6 लाख थी अब इसे बढ़ाकर ₹800000 कर दी गई है।
5. मध्य प्रदेश में अब खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा । यह आयोजन 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर के बीच होगा और यह आयोजन संभाग जिला व राज्य स्तरीय होगा।
6. आशा कार्यकर्ताओं के लिए कैबिनेट बैठक में बड़ी खुशखबरी वाले प्रस्ताव को मंजूरी मिली है आशा कार्यकर्ताओं को अभी ₹2000 मिल रहे थे अब बड़ाकर ₹6000 मिलेंगे।
7. आशा पर्यवेक्षकों की राशि 350 से बढ़कर ₹500 करने की प्रस्ताव को मंजूरी मिली है साथ ही अधिकतम ₹15000 प्रति माह मिलने को कैबिनेट दिन मंजूरी दी।
8. गैस कनेक्शन धारी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कैबिनेट बैठक में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बहनों को अब सावन के महीने में 450 रुपए का गैस सिलेंडर मिलेगा कैबिनेट में ही मंजूरी।
9. यदि आपका बिजली का बिल बढ़कर आ रहा है तो एक अच्छी खबर है कैबिनेट बैठक में 31 अगस्त 2023 तक के बड़े हुए बिजली के बिल स्थगित करने को मंजूरी मिली।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद