100 मीटर रेस में अमेरिका की एथलेटिक्स शाकारी रिचर्डसन 10.65 सेकेंड रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड जीता।
एथलेटिक्स की बात हो और जब रेस की बात की जाती है तो जमैका का नाम टॉप पर होता है क्योंकि जमैका एथलेटिक्स रेस में टॉप पर हमेशा बना रहा परंतु इस बार अमेरिका ने जमैका को पछाड़ दिया ।
अमेरिका की 23 साल की शाकारी ने 100 मीटर रेस में रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड अपने नाम कर लिया। महिला एथलेटिक्स शाकारी ने 100 मीटर की रेस को पूरा करने के लिए रिकॉर्ड 10.65 सेकंड का समय लिया यह न सिर्फ अमेरिकी खिलाड़ी का पहला व्यक्तिगत बेस्ट टाइम है बल्कि चैंपियनशिप में रिकॉर्ड भी है।
शाकारी का यह पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड है शाकारी रिचर्डसन रिकॉर्ड समय में रेस को पूरा करने के लिए डिफेंडिंग चैंपियन फ्रासेर प्रीस और शेरिका जैक्सन को पीछे छोड़ दिया।
डिफेंडिंग चैंपियन फ्रासेर प्रीस ने पिछले साल यह रेस 10.67 सेकंड में पूरी की थी।
अमेरिका शाकारी रिचर्डसन 100 मीटर रेस 10.65 सेकंड में पूरी कर गोल्ड मेडल जीता
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद