Header Ads Widget

शिक्षा विभाग में प्रमोशन घोटाला / नियम विरुद्ध प्रमोशन के आदेश जारी

   

शिक्षा विभाग में प्रमोशन घोटाला / नियम विरुद्ध प्रमोशन के आदेश जारी

 
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में उच्च पद पर प्रभार देने का सिलसिला जारी है आदेश जारी हो रहे हैं व्याख्याता और विचारों के आदेश जारी हो गए ऐसे में जारी हुए आदेशों पर अब आपत्ति दर्ज कराई जा रही है संगठनों का कहना है कि लोक शिक्षण संचनालय द्वारा प्रमोशन के आदेश मनमाने तरीके से किए जा रहे हैं जो कि नियम विरुद्ध है नियमों को अनदेखा कर आदेश प्रसारित किए जा रहे हैं।

 

व्याख्याता एवं प्राचार्य संवर्ग संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय संयोजक शिववीर सिंह भदोरिया का कहना है कि
1. संध्या वोहरा सीएम राइज HighSchool की प्राचार्य को रतलाम से HSS  पंचेड़ में पदस्थ कर दिया गया।

2. बरेला जिला जबलपुर के सीएम राइज स्कूल प्राचार्य श्री डीके गुप्ता को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ा परसवाड़ा जबलपुर में पदस्थ कर दिया गया।

 

3. जबकि शासन के आदेशानुसार सीएम राइज स्कूल के शिक्षकों को किसी अन्य स्कूल में पदस्थ नहीं किया जा सकता।

शासकीय शिक्षक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री उपेंद्र कौशल ने बताया

 

1. प्रमोशन में कुछ शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक से प्रधानाध्यापक बनाया गया जबकि कुछ शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक से व्याख्याता पर पदोन्नति दी गई है।

2. पात्रता अनुसार जिन शिक्षकों को प्राचार्य पदोन्नति मिलना थी उन्हें व्याख्याता बना दिया गया है।

 

कर्मचारी संगठनों का कहना है कि कुल मिलाकर पदोन्नति उच्च पद पर प्रभाव देने की जो भी आदेश जारी हो रहे हैं कहीं ना कहीं राजनीति से ओतप्रोत होते हुए दिखाई दे रहे हैं जहां पर नियमों का अनदेखा किया जा रहा है और मनमाने तरीके से उच्च पद पर प्रभार देने के आदेश जारी हो रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ