अध्यापक को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, पदोन्नति, ग्रेच्युटी - भरत पटेल
अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के संभागीय कार्यक्रम संभाग ग्वालियर में सफलतापूर्वक हुआ संपन्न, प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने मांगे पूरी ना होने पर आगामी बड़े संघर्ष के लिये सभी साथियों को तैयार रहने का किया आह्वान
आज अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश की ग्वालियर संभाग की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष भाई भरत पटेल ने भी कार्यक्रम में उपस्थित हजारों शिक्षक साथियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी सतत् रूप से संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के प्रयास कर रहे हैं, मांगे पूरी ना होने की स्थिति में आगामी समय में बड़े संघर्ष के लिए आप सभी तैयार रहें।
अब मध्यप्रदेश के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को अपने अध्यापक शिक्षक संवर्ग के हितार्थ प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, पदोन्नति, ग्रेच्युटी के लिए एक बार पुन निर्णायक लड़ाई के लिए अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर आगामी अगस्त क्रांति के लिए तैयार रहना चाहिए। सिर्फ सरकार बदलने का इंतजार करते रहने से हम अध्यापक शिक्षक संवर्ग का भविष्य सुरक्षित नहीं होगा।
अभी नहीं तो कभी नहीं की तर्ज में एक बार पुनः हम सभी को अपने अध्यापक शिक्षक संवर्ग के हितार्थ ऐतिहासिक आंदोलन करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में हजारों साथियों की शानदार उपस्थिति के लिए संभाग ग्वालियर के एवं सभी जिला के शिक्षक साथियों को एवं संभागाध्यक्ष जिलाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष एवं पूरी संभागीय आजाद की टीम को बहुत-बहुत बधाई।।
जय आजाद ।।
अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद