मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज तीन बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में पं बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम, छतरपुर में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन' एवं 'छतरपुर गौरव दिवस' कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री ने छतरपुर गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
छतरपुर गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन बड़ी घोषणाएं की
छतरपुर में मेडिकल कॉलेज बनेगा
छतरपुर में ₹300 करोड़ की लागत से शानदार मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा। यहां की गरिमा को बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय संचालित हो रहा है, आज विश्वविद्यालय के भवन का भूमिपूजन भी हुआ है।
छतरपुर नगर निगम बनेगा
हम छतरपुर को बसाने वाले महाराजा छत्रसाल की स्मृति को अक्षुण्ण बनाने का काम करेंगे।
छतरपुर अभी तक नगर पालिका थी, अब नगर निगम बना दिया जाएगा।
महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा लगाई जाएगी
आज हम फैसला कर रहे हैं कि महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा तो यहां लगी है, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित एक विशाल स्मारक छतरपुर में बनाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद