Header Ads Widget

सीएम शिवराज की आज 3 बड़ी सौगते मांग पूरी बड़ी खुशखबरी

   

सीएम शिवराज की आज 3 बड़ी सौगते मांग पूरी बड़ी खुशखबरी 



 

खरगोन - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी वर्ष में कई बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं और अब घोषणा के बाद आदेश भी प्रसारित होना शुरू हो गए हैं ऐसे में सीएम शिवराज ने खरगोन में जाकर 3 बड़ी सौगात दी ।

 

सीएम शिवराज ने आज खरगोन में कहा कि खरगोन वासियों की जो मांग थी कि खरगोन में मेडिकल कॉलेज होना चाहिए आज मैं बहुत सौगात लेकर आया हूं खरगोन में मेडिकल कॉलेज बनेगा।

 
साथी साथियों शिवराज ने कहा कि आपने कहा था कि नवग्रह कॉरिडोर बनना चाहिए तो आज मैं उसकी भी घोषणा करता हूं कि नवग्रह कॉरिडोर बनाया जाएगा। नवग्रह कॉरिडोर हेतु 21 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है

 

खरगोन में नवग्रह कॉरिडोर के साथ-साथ शेरेबल महादेव का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा।
व्यापारी भाइयों की मांग थी कि कपास पर मंडी टैक्स नहीं लगना चाहिए तो आज मैं घोषणा करता हूं कि कपास पर मंडी टैक्स नहीं लगेगा।

 

सीएम की घोषणा का LIVE वीडियो देखें 👇



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ