समस्त प्राथमिक माध्यमिक स्कूल 3 जून से खुले , प्रधानाध्यापक /शाला प्रभारी/ शिक्षक सुबह 10 बजे स्कूल जाना होगा आदेश जारी
भोपाल - राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के संचालक महोदय लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा 2 जून को मध्यप्रदेश समस्त जिला परियोजना समन्वयक एवं डाइट प्राचार्य को प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ शाला प्रभारियों/ शिक्षक के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया।
आदेश के अनुसार समस्त समस्त प्राथमिक विद्यालय के शाला प्रभारी/ प्रधानाध्यापक /शिक्षक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक स्कूल में रहेंगे।
इस दौरान वह अपने स्कूल में नामांकन व प्रवेश को बढ़ाएंगे, कक्षा 2 के नव प्रवेशी , शाला त्यागी ,प्राइवेट स्कूल से सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए शाला प्रभारी स्कूल में मौजूद रहेंगे।
पत्र में यह भी कहा गया है कि ऐसे प्रधानाध्यापक साला प्रभारी शिक्षक यदि आदेश का पालन नहीं करते हैं संस्था पर उपस्थित नहीं रहते हैं इसकी सतत मॉनिटरिंग की जाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।
आदेश देखे
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद