Header Ads Widget

शिवराज कैबिनेट बैठक 14 जून के कई बड़े फैसले MP CABINET METTING DECISION IN TODAY

   

शिवराज कैबिनेट बैठक 14 जून के कई बड़े फैसले MP CABINET METTING DECISION IN TODAY

 

शिवराज सरकार की आज 14 जून को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली इस कैबिनेट बैठक में स्थानांतरण से प्रतिबंध हटा दिया गया है स्कूल शिक्षा विभाग के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं चलिए कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी विस्तार से देखते हैं

 

MP CABINET METTING
1.  अजा एवं अजजा के विद्यार्थियों के लिए आय सीमा ₹6 लाख से बढ़ाकर ₹8 लाख करने का निर्णय

2. सीएम राइज योजना के अंतर्गत के 11 स्कूलों के निर्माण के लिए ₹33,883.06 लाख की स्वीकृति

 

3. हायर सेकेंड्री स्कूलों में सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क ई-स्कूटी प्रदान किए जाने के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद की मंजूरी।

4. हायर सेकेंडरी में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी देने का प्रस्ताव स्वीकृत

 

5.  9 हजार विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी e-स्कूटी
सीएम जन सेवा मित्रों का मानदेय  ₹𝟖 हजार से ₹𝟏𝟎 हजार करने और उनकी सेवा वृद्धि का निर्णय

6. शौर्य अलंकरण श्रंखला में पुरस्कार राशि में संशोधन की स्वीकृति

 

7. सहकारिता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना मध्यप्रदेश

8.  सहकारिता नीति-2023 को मिली स्वीकृति

9. मां नर्मदा ओंकारेश्वर जलाशय पर 600 मेगा वाट क्षमता की फ्लोटिंग सोलर परियोजना के लिए भुगतान सुरक्षा गारंटी की अनुमति

 

10. जिला स्तर पर 15 से 30 जून तक स्थानांतरण की अनुमति

11.  25 लाख तक की राशि के नवीन कार्य और अधूरे कार्य पंचायतों द्वारा कराए जाने का निर्णय

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ