करोड़ों की जमीन घोटाले में सात आरोपियों सहित IAS गिरफ्तार
IAS छवि रंजन गिरफ्तार ED ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया । रांची के सेना जमीन घोटाले में IAS छवि रंजन से गुरुवार रात 11:00 बजे ईडी ने लंबी पूछताछ की। IAS छवि रंजन द्वारा दूसरी बार पूछताछ की गई है पूछताछ पुख्ता सबूत सामने आने के बाद IAS छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ईडी ने 13 अप्रैल को IAS छवि रंजन रांची और जमशेदपुर के स्थानों पर छापामार कार्रवाई की इससे संबंधित साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सात आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद आइए छवि रंजन पर ED का शिकंजा कसता जा रहा था।
जमीन घोटाले से संबंधित 7 आरोपियों के सामने आइए छवि रंजन से हुई पूछताछ। 13 अप्रैल को हुई पूछताछ के दौरान सातों आरोपी ने कहा जो भी किया IAS छवि रंजन के कहने पर किया था।
आईएस छवि रंजन रांची में डीसी रहे हैं और वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के सचिव के पद पर काम कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद