Header Ads Widget

गुम हुआ या चोरी हुआ मोबाईल अब आप घर बैठें ब्लॉक करा सकते है पता लगा सकते है। नया सिस्टम CEIR देश में लागू। आसानी से मिल जाएगा मोबाइल

   

गुम हुआ या चोरी हुआ मोबाईल अब आप घर  बैठें ब्लॉक करा सकते है पता लगा सकते है।  नया सिस्टम CEIR देश में लागू। आसानी से मिल जाएगा मोबाइल

 

यदि आपका मोबाइल खो गया या चोरी हो गया मोबाइल नही मिल रहा तो क्या आप परेशान है। चिंता छोड़िए अब आपका मोबाइल आसानी से मिल जाएगा।

 
सुन का विश्वास नही हो रहा है। तो निराश मत होइए अब आपका मोबाइल आपके हाथों में जल्दी आ जाएगा।
गुम हाय चोरी हुए मोबाइल को ढूढने के लिए केंद्र सरकार का नया प्लान आ गया है।

 

केंद्र सरकार अब सप्ताह ट्रेकिंग सिस्टम शुरू करने जा रही है।  इस सिस्टम से लोग अपना गुम हुआ चोरी हुआ मोबाईल ब्लॉक कर सकेंगे या  पता लगा सकेंगे।

 
इस सिस्टम का नाम है CEIR
मोबाइल ट्रेकिंग सिस्टम CEIR की मदद से मोबाइल आसानी से मिल जाएगा। इस सिस्टम को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में महाराष्ट्र,कर्नाटक, दिल्ली व पूर्वोत्तर में शुरू किया गया था । जहा यह सिस्टम सफल रहा।

 

इस सिस्टम की मदद से अब तक 242920 मोबाइल को खोज कर पता लगाया गया और संबंधित तक पहुंचाए गए।

 

अब केन्द्र सरकार इस सिस्टम को पूरे देश में लागू करने जा रही है। जिससे देश के सभी राज्यों में जिन लोगो के मोबाइल गुम हो गए या चोरी हो गए मिल जाएंगे।
इस सिस्टम का उपयोग करने के लिए आपको दूर संचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट
https://www.ceir.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी साथ जी अपने नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाना जरूरी होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ