Header Ads Widget

चौथी क्लास में पढ़ाने वाली शिक्षिका से मुख्यमंत्री की मुलाकात कहा "मन अनूठे आनंद से भर गया"

   

चौथी क्लास में पढ़ाने वाली शिक्षिका से मुख्यमंत्री की मुलाकात कहा "मन अनूठे आनंद से भर गया"

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से कई बार अपने बचपन की बातें बोल चुके हैं कई बार उन्होंने कहा कि हम भी एक सरकारी स्कूल की पाठशाला में पढ़ते थे । सरकारी स्कूल में बैठने के लिए टाट पट्टी नहीं होती थी तो मार साहब कहते थे सब बच्चे अपने घर से फट्टा लेकर आएंगे और मैं भी घर से अपना फट्टा लेकर स्कूल में आता था और उसी पर बैठकर पढ़ाई करता था वह दिन भी हमने देखे हैं।



 
आपको भी यदि जव आप बड़े हो जाते हैं वह बचपन में यदि किसी ने आप को पढ़ाया है या किसी को आपने पढ़ाया है तो जब वह मुलाकात होती है तो स्वभाविक है पूरा बचपन का दिन याद आ जाता है ऐसा ही एक मामला अभी सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने आया उनके बचपन की कक्षा चार में पढ़ाने वाली शिक्षिका के जव दर्शन किए

 

 तो वह आनंद से भर गए और बहुत प्रसन्न हो गए। कक्षा चार में पढ़ाने वाली शिक्षिका श्रीमती कोकिला सेठ एवं श्रीमती रोहिणी फड़नीस से मुख्यमंत्री के अचानक दर्शन हुए उनका मन खुश हो गया प्रसन्न हो गया।

 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ