Header Ads Widget

"पहली कैबिनेट बैठक में 5 बड़े फैसले" पुरानी पेंशन, ₹2000 रूपए महिलाओं को देंगे, बस यात्रा फ्री,, 200 यूनिट बिजली फ्री

   

"पहली कैबिनेट बैठक में 5 बड़े फैसले" पुरानी पेंशन, ₹2000 रूपए महिलाओं को देंगे, बस यात्रा फ्री,,  200 यूनिट बिजली फ्री

 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 5 बड़े वादे किए हैं जिन्हें पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाएगी राहुल गांधी ने कहा  कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार  बनती है पहली कैबिनेट में 5 बड़े बड़े पूरे करेंगे 

 


कांग्रेस के बड़े वादे जो पहली कैबिनेट बैठक में मिलेंगी मंजूरी

1.गृह लक्ष्मी स्कीम से हर महिला को हर महीने ₹2000 मिलेंगे
2. सखी योजना (स्कीम) के तहत महिलाओं को बस में यात्रा करना फ्री रहेगा फ्री
3. युवा निधि के तहत स्नातक (ग्रेजुएट) को ₹3000 महीने

 


4. डिप्लोमा धारी को हर महीने ₹1500 रुपए 2 साल तक के लिए मिलेंगे।
5. BPL परिवार को 10 किलो चावल दिया जायगा।
6. गृह ज्योति स्कीम में हर परिवार को 200 यूनिट बिजली free देंगे।

 
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी द्वारा कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाल करने का एक बड़ा वादा किया है और कहा की पहली कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम कर्नाटक में सरकार बनाने जा रहे हैं और लगभग 150 सीटें जीतकर हम सत्ता में आएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ