Header Ads Widget

कक्षा 4 से 8 के छात्रों को Swift Chat App से स्टेट अचीवमेंट सर्वे 27 मई से शुरू, शिक्षको यह कार्य करना अनिवार्य

   

कक्षा 4 से 8 के छात्रों को Swift Chat App से स्टेट अचीवमेंट सर्वे 27 मई से शुरू, शिक्षको यह कार्य करना अनिवार्य

आदेश के लिए लास्ट में लिंक पर क्लिक करे

 
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में कक्षा 4 से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए एस ए एस की तैयारी हेतु राज शिक्षा केंद्र के संचालक महोदय धनराज एस का महत्वपूर्ण आदेश 16 मई को मध्य प्रदेश के समस्त जिला परियोजना समन्वयक के लिए जारी किया गया है।



(पूरा आदेश के लिए लास्ट में लिंक पर क्लिक करे)

 

जारी किए गए आदेश के मुताबिक कक्षा 4 से लेकर 8 तक के समस्त छात्रों के लिए 27 मई से 3 जून तक हिंदी एवं 10 जून से लेकर 17 जून तक गणित विषय की Swift Chat App के माध्यम से बच्चों की शैक्षणिक स्तर को जांचा जाएगा परखा जाएगा और उनके शैक्षणिक स्तर में भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी।
आदेश के अनुसार प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र स्तर से 1000 छात्रों को इस SAS की तैयारी में सहभागिता सुनिश्चित करना है।

(आदेश के लिए लास्ट में लिंक पर क्लिक करे)

 

इस कार्य को करने के लिए जन शिक्षा केंद्र स्तर के जन शिक्षक से लेकर सभी एकेडमिक पदाधिकारियों को इस में जोड़ा गया है सब की सामूहिक जिम्मेदारी होगी कि वह इस लक्ष्य को प्राप्त करें बच्चों को Swift Chat App के माध्यम से शैक्षणिक सामग्री छात्र तक पहुंचे पालक समझे शिक्षक इसमें सहयोग करके लक्ष्य की पूर्ति करें।

(आदेश के लिए लास्ट में लिंक पर क्लिक करे)

 
आदेश में और क्या-क्या है कौन-कौन सी बारीकियां लिखी गई है Swift Chat App कैसे डाउनलोड करना है ।
हिंदी और गणित के कितने प्रश्न आएंगे उन्हें कैसे हल करना है शिक्षक की क्या भूमिका होगी जन शिक्षक इसमें क्या सहयोग करेंगे और वरिष्ठ अधिकारी इसमें क्या का योगदान होगा पूरी जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए आदेश को डाउनलोड करें।👇

स्टेट अचीवमेंट सर्वे का आदेश 2023 डाउनलोड करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ