शिवराज कैबिनेट बैठक के फैसले मगलबार 30 मई 2023 MP CABINET METTING
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की आज मंगलवार 30 मई 2023 को सीएम शिवराज सिंह चौहान जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक की शुरुआत हर बार की तरह राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से की गई।
इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों को आज मंजूरी मिली।
MP CABINET METTING IN TODAY
1. कैबिनेट बैठक में मानवीय आधार पर एक बड़ा फैसला लिया वन्य प्राणियों से किसान आम जन को जनहानि होने पर पूर्व में ₹400000 की सहायता राशि दी जाती थी मुख्यमंत्री ने इस राशि को दोगुना कर दिया है अब इसके अंतर्गत ₹800000 की आर्थिक सहायता मिलेगी।
2. मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के लिए आज रखरखाव मेंटेनेंस पावर ग्रिड में सुधार ,पावर, डपलपमेंट में सुधार आदि कार्यों के लिए 85.35 करोड़ की राशि कैबिनेट बैठक में मंजूर किया गया।
3. संस्कृति विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश के कलाकार साहित्यकारों के लिए गंभीर बीमारी, घटना दुर्घटना आदि में आर्थिक सहायता पूर्व में ₹5000 से ₹ 10000 मिलते थे अब मध्य प्रदेश कलाकार कल्याण कोष के नियम 2023 को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत अब राशि को बढ़ाकर ₹25000 से लेकर ₹100000 की आर्थिक सहायता मिलेंगी को आज कैबिनेट ने मंजूरी दी ।
4. नर्मदा घाटी में 6474 पर अस्थाई रूप से थे उसे निरंतर करने का फैसला आज कैबिनेट बैठक में मंजूर किया गया।
5. दमोह जिला अंतर्गत मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति के लिए राशि 266.71 करोड़ों के मंजूर किया गया है इस मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस की सीटें होंगी और आगे सीटो में वृद्धि भी होगी । इस मेडिकल कॉलेज से दमोह टीकमगढ़ पन्ना जिले को लाभ मिलेगा।
6. स्टार्टअप योजना और कार्य वाहन योजना 2023 के संशोधन को आज कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिली।
कैबिनेट बैठक के फैसले देखे
नरोत्तम मिश्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस 👇
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद