हनुमान जी की 54 फुट ऊंची 30 हजार वजन की विशाल मूर्ति का अनावरण "किंग ऑफ सालंगपुर"
गुजरात की सालंगपुर में हनुमान जी की विशाल मूर्ति जिसे "किंग ऑफ सालंगपुर" नाम से जाना जाएगा यह मूर्ति 54 फुट ऊंची है। मूर्ति का वजन 30 हजार किलो है। हनुमान जन्म उत्सव के एक दिन पहले बुधवार को इसका अनावरण हुआ।
हनुमान जी की इस मूर्ति में पंचधातु की 7 मिलीमीटर की परत लगाई गई है , जिससे यह मूर्ति लगभग 5000 साल तक ऐसी की ऐसी बनी रहेगी। यह मूर्ति इतनी स्ट्रांग बनाई गई है कि भूकंप के झटके भी हिला नहीं पाएंगे अर्थात भूकंप से भी प्रभावित रहेगी।
हनुमान जी की मूर्ति को 200 - 350 कारीगरों ने प्रतिदिन 8 घंटे काम कर साल भर में इस मूर्ति को आकार दिया है।
मूर्ति के सबसे नीचे का बेस की बात करें तो इस बेस को बनाने में ही 1 साल का वक्त लग गया इसमें 50000 सॉलिड ग्रेनाइट तथा 30,000 घनफुट लाइम कंक्रीट का उपयोग किया गया है।
इस मूर्ति के साथ साथ 754 फीट का प्रदक्षिणा पथ वी बनाया गया है भारत के गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को इसको दर्शन करने जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद