5 अप्रैल से नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 प्रारंभ / 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक शिक्षकों को क्या-क्या करना है आदेश देखें
संचालक महोदय श्री धनराजू एस का आदेश
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के संचालक महोदय श्री धनराजू एस द्वारा 31 मार्च 2023 को मध्य प्रदेश के समस्त जिला परियोजना समन्वयक को नवीन शैक्षणिक सत्र 2023- 24 प्रारंभ के संदर्भ में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार नवीन शिक्षण सत्र की गतिविधियां 5 अप्रैल से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल तक संचालित होंगी। इस दौरान शिक्षकों को कौन-कौन से कार्यों का निर्वहन करना है पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है।
नवीन शैक्षणिक सत्र 2023- 24
जैसा कि आप सभी जानते हैं नवीन शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ हो जाता है तो नवीन शैक्षणिक सत्र 2023- 24 स्कूलों में 1 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होने जा रहा है वर्तमान में कक्षा 5 और 8 की वार्षिक चल रही है। परीक्षाएं 3 अप्रैल को समाप्त होने वाली थी परंतु 3 अप्रैल का पेपर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है इस पेपर के होने की सूचना बाद में जारी होगी।
अप्रैल माह में ही नवीन शिक्षण सत्र के प्रवेश प्रारंभ होंगे साथ ही 30 अप्रैल तक शिक्षकों को कौन-कौन से कार्य करना है आदेश में दिए गए समय सारणी अनुसार किया जाएगा।
5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के बीच होने वाली शैक्षणिक गतिविधि निम्नानुसार होंगी -
XXXX
1. समस्त कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रारंभ 5 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल के बीच किए जाएंगे तथा कक्षा पांच एवं आठ की परीक्षा दे चुके सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
2. 5 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल के बीच स्थानीय परीक्षाएं एवं मूल्यांकन कार्य राज शिक्षा केंद्र द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार किया जाएगा।
3. आदेश के अनुसार 17 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल के बीच प्रयास वर्क बुक पर अभ्यास कार्य सभी कक्षाओं के लिए ग्रीष्मावकाश के दौरान कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद