कर्मचारियों की वेतन वृद्धि का आदेश जारी / वेतन में हर माह ₹3000 की वृद्धि होगी।
मध्य प्रदेश के आगामी माह में विधानसभा चुनाव संपन्न होना है ऐसे में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार हर वर्ग को कुछ ना कुछ तोहफा दे रही है और उनके हित में फैसला लिया जा रहा है। राज्य लघु वनोपज प्रबंधक के हित में शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है ।
अब इन कर्मचारियों को ₹3000 की वेतन वृद्धि का आदेश जारी हो गया है अब कर्मचारियों को अपनी वेतन से बढ़कर ₹3000 मिलेंगे।
हम बात कर रहे हैं राज्य लघु वनोपज प्रबंधको की कर्मचारियों को सरकार ने ₹3000 प्रति माह की वेतन में बढ़ोतरी की है इससे पहले इन कर्मचारियों को ₹10000 वेतन मिलता था अब इन्हें ₹13000 वेतन मिलने लगेगा। वेतन वृद्धि का आदेश वन विभाग के अपर सचिव ने बुधवार को जारी किया।
मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के संचालक मंडल की 140 वीं बैठक 13 दिसंबर 2022 को संपन्न हुई थी। इस बैठक में लघु वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों को वेतन वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया था ।
जिसे सरकार की मंजूरी के बाद कर्मचारियों के हित में ₹3000 वेतन वृद्धि बढ़ने का आदेश जारी कर दिया। मध्यप्रदेश में इस तरह के समिति प्रबंधकों की संख्या 1071 है इन सभी 1071 लोगों के वेतन में ₹3000 की वृद्धि का आदेश जारी हुआ है।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद