Header Ads Widget

यूपी के 10 मोस्ट वांटेड क्रीमिनल सहित 61 माफिया की सूची जारी , अब इनकी खेर नही - योगी आदित्यनाथ नाथ

   

यूपी के 10 मोस्ट वांटेड क्रीमिनल सहित 61 माफिया की सूची जारी , अब इनकी खेर नही - योगी आदित्यनाथ नाथ

 
देश का यूपी जिस तरीके से धार्मिक स्थलों के लिए माना जाता है इसी प्रकार से उत्तर प्रदेश भू माफिया डॉन गुंडागर्दी के लिए माना जाता है । वर्तमान में उत्तर प्रदेश में बीजेपी का शासन है और गुंडागर्दी चोर बदमाशों पर नकेल कसने काम लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद अशरफ की हत्या कांड के बाद अब उत्तर प्रदेश योगी सरकार ऐसे गुंडे चोर बदमाशों की लिस्ट तैयार कर रही है जो कि कई धाराओं में फरार हैं उन्हें पकड़कर बड़ी कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार करेगी।

 

उत्तर प्रदेश के 10 मोस्ट वांटेड कौन है देखें
1. दीप्ति बहल
ईनाम - 500000

2. राशिद नसीम
ईनाम - 50000

 

3.  बदन सिंह बद्दो (मेरठ)
ईनाम - 250000

4.  राघवेंद्र यादव है (गोरखपुर)
ईनाम - 250000
7 साल से फरार

nbsp;

5. अतीक उर रहमान उर्फ बाबू
ईनाम - 200000
22 सालों से फरार

6. शहाबुद्दीन (गाजीपुर )
ईनाम - 200000

 

7 .  विश्वास नेपाली (वाराणसी)
कई सालो से फरार

8. पिंटू उर्फ रूद्रेश उपाध्याय (भदोही)
इनाम - 50,000
8 सालो से फरार

 

9. मनीष सिंह (वाराणसी)
डेढ़ दशक से फरार

10. सुनील यादव
2011 से ही फरार

 
अतीक अहमद और सब की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ हाई अलर्ट पर है और उत्तर प्रदेश की धरती से गुंडे बदमाश हो माफिया जो डकैती करने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है और ऐसे सभी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

 

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया उद्योगों को डरा धमका नहीं सकता उत्तर प्रदेश मैं आज बेहतरीन कानून व्यवस्था है और उसकी गारंटी मैं देता हूं।  वर्ष 2012 से 2017 के बीच में 700 से अधिक जमे हुए थे 2017 से 2023 तक एक भी दंगा यूपी में नहीं हुआ और जो भी अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं उन पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ