MP मंत्रियों के बंगलों को सजाने में ₹42 करोड़ खर्च
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्रियों के बंगलों को सजाने के लिए 42 करोड़ खर्च करने का आंकड़ा सामने आया है । ₹420000000 रुपए में बंगलों की रंग रंगाई सात सज्जा मरम्मत नए निर्माण बिजली पर 3 साल में खर्च किए गए हैं। यह जानकारी विधानसभा में विधायक मेवाराम जाटव के सवाल के जवाब में पीडब्ल्यू मंत्री गोपाल भार्गव ने विधानसभा में बताई।
मध्यप्रदेश के किन मंत्रियों के बंगलों पर कितना कितना खर्च किया गया है चलिए पूरी लिस्ट के बारे में आपको अवगत करा देते हैं।
List में मंत्रियों के नाम , आवासो पर खर्च की राशि लाख में अंकित है
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद