भारत में अमेरिका के राजदूत बने एरिक गार्सेटी Eric Garcetti appointed US Ambassador to India
अमेरिका & भारत - लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका नए राजदूत बने। अमेरिकी सीनेट जी की संसद का अपर हाउस होता है , ने एरिक गार्सेटी उनके नाम पर मंजूरी दी। दरअसल यह पद भारत में पिछले 2 वर्षों से खाली पड़ा था। और ऐसा यह पहली बार हुआ है जब इतने लंबे समय तक भारत ने अमेरिका के राजदूत का पद खाली रहा।
इससे पूर्व केनिथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे, जिन्हें जनवरी 2021 में अमेरिकी सरकार ने वापस बुला लिया था। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी का नाम नॉमिनेट किया था।
भारत में अमेरिकी राजपूत बनने के बाद एरिक गार्सेटी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति बाइडेन और व्हाइट हाउस का बहुत-बहुत आभारी हूं। और उन्होंने कहा यह पद बहुत महत्वपूर्ण है और काफी लंबे समय से खाली था और इसको भरना बहुत जरूरी था मैं अमेरिकी सीनेट द्वारा लिए गए निर्णय से बहुत खुश हूं उत्साहित हूं और मैं अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हूं।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद