Header Ads Widget

मध्यप्रदेश के समस्त प्राथमिक/ माध्यमिक/ हाईस्कूल / हायर सेकेंडरी स्कूलों में शाला निधि (शाला कंटनजेंसी) कितनी मिलती है । देखे

   

मध्यप्रदेश के समस्त प्राथमिक/ माध्यमिक/ हाईस्कूल / हायर सेकेंडरी स्कूलों में शाला निधि (शाला कंटनजेंसी) कितनी मिलती है । देखे


 
मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय स्कूलों में शाला में विभिन्न कार्य करने हेतु  शाला निधि प्रति वर्ष जारी की जाती है यह राशि स्कूलों में किए जाने वाले कार्यों पर व्यय की जाती है।

 
शिक्षकों द्वारा बार-बार पूछा जा रहा था कि शाला निधि किस मान  से आती है इसका आधार क्या होता है तो हम इस पूरे लेख में यह बताने जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश के समस्त प्राथमिक /माध्यमिक/हाईस्कूल/ हायर सेकेंडरी विद्यालय में शाला निधि छात्र संख्या के आधार पर स्कूलों के कार्य में व्यय करने के लिए दी जाती है।

 
इस संदर्भ में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 23 अगस्त 2022 को आदेश जारी किया गया है जिसका क्रमांक 4834 है।   इस आदेश के आधार पर यह जानकारी आप तक पहुंचाई जा रही है -

 
1. यदि आपकी शाला में एक से लेकर 30 छात्र दर्ज हैं तो आपको शाला निधि के रूप में ₹10000 मिलते हैं।
2. यदि आपकी शाला में 31 से लेकर 100 विद्यार्थी दर्ज हैं तो आपकी स्कूलों के संचालन के लिए शाला निधि ₹25000 रुपए प्राप्त होती है।

 

3. यदि आपके स्कूल में दर्ज छात्र संख्या 101 से लेकर 250 के बीच है तो आपको शाला निधि के रूप में ₹50000 मिलते हैं।

4. यदि आपकी स्कूल में दर्ज छात्र संख्या 251 से लेकर 1000 है तो आपको शाला निधि के रूप में ₹75000 शाला के कार्यों में व्यय हेतु दिए जाते हैं।

 


XXXX 

5. यदि आपके स्कूल में डर छात्र संख्या 1001 से अधिक है तो आपको शाला निधि के रूप में ₹100000 (एक लाख रुपये) शाला में व्यय करने के लिए दिए जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ