Header Ads Widget

सीएम शिवराज - मध्यप्रदेश में 53वां जिला बना / यह होगा मध्यप्रदेश का 53वां का जिला। नाम जाने

   

सीएम शिवराज - मध्यप्रदेश में 53वां जिला बना / यह होगा मध्यप्रदेश का 53वां का जिला। नाम जाने

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कई बड़े ऐलान किया सीएम शिवराज ने 27310 श्रमिक परिवारों के लिए ₹605 की अनुग्रह सहायता का वितरण कार्यक्रम के दौरान किया।

 

सीएम शिवराज ने एक और बड़ा आयोजन कार्यक्रम के दौरान किया सीएम शिवराज ने कहा अब मध्यप्रदेश में 53वां जिला मऊगंज होगा । जिसके अंतर्गत नईगढ़ी तहसील के 382 गाँव ,मऊगंज तहसील के 341, 343 गाँव हनुमना तहसील और देव तालाब इन सभी गांव को मिलाकर मरूगंज होगा मध्य प्रदेश का 53 वा जिला।

 

सीएम शिवराज ने कहा यह केवल कोरी घोषणा नहीं होगी हम बहू गंज को जिला बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने जा रहे हैं और 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर झंडा वंदन किया जाएगा।

 

सीएम शिवराज ने मंच से एक और बड़ी घोषणा की उन्होंने कहा अब गांव के हायर सेकेंडरी स्कूलों में टॉप करने वाली लड़कियों को कॉलेज जाने के लिए ई स्कूटी मिलेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ