Header Ads Widget

बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में 17 शिक्षक निलंबित 5 अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त

   

बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में 17 शिक्षक निलंबित 5 अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त

 
जैसा कि आपको पिछले न्यूज़ में बताया था कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला खरगोन जिले के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र सिरवेल के परीक्षा केंद्र  का मामला सामने आया था। परीक्षा केंद्र बिल्कुल नजदीक एक जगह पर कई शिक्षक गाइड पर्ची से कार्बन कॉपी तैयार कर रहे थे । 

 

निरीक्षण दल ने यह पूरा मामला देखा था और फर्जी गाइड कार्बन कॉपी बरामद की थी ऐसे सभी शिक्षकों को टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था इसके पश्चात इस पूरे मामले की जांच की गई । जांच करने के उपरांत खरगोन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा द्वारा 17 शिक्षकों को निलंबित कर दिया वहीं 5 अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई।

 

केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष पर्यवेक्षक निलंबित होने वाले 17 शिक्षकों के नाम
1. केंद्राध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल
2. सहायक केंद्राध्यक्ष श्री धन्नालाल
3.  श्रीमती सारिका बडोले
4.  दिलीप कनासे
5.  श्री मदन जाधव
6.  श्री सुभाष पाटीदार
7.  श्री भूरला सोनवानी
8. श्री दिनेश किराडे

 

9.  श्री हिरालाल वास्कले
10. श्री रसीद कुरैशी
11. श्री टोकरिया बारेला
12. श्री जयपाल नार्वे
13. श्री छगन चौहान
14. श्री बहादुरसिंह पिता सानू गरासे
15. श्री दयाराम पिता रूपसिंह सोलंकी
16. श्री बिसनसिंह डुडवे
17. श्री सचिन पिता मंशाराम गाडगे

 
5 अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त
1. श्री वसीम खान
2. श्री सुरेश सोलंकी
3. श्री अनिल बडोले
4. श्री राजु सोलंकी
5. सुरेश बारेला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ