Header Ads Widget

पुरानी पेंशन को लेकर सड़कों पर कर्मचारियों का जनसैलाब उमड़ा / पुलिस ने कर्मचारियों पर लाठी भांजी वाटर कैनन बरसाए

   

पुरानी पेंशन को लेकर सड़कों पर कर्मचारियों का जनसैलाब उमड़ा / पुलिस ने कर्मचारियों पर लाठी भांजी वाटर कैनन बरसाए

 
हरियाणा - एक तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु अंबेडकर नगर में NPS और निजीकरण पर बरस रहे थे तो दूसरी तरफ हरियाणा में PBSS हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र धारीवाल जी के नेतृत्व में हरियाणा PBSS के साथी हजारों हज़ार पेंशन विहीन कर्मचारियों के साथ खट्टर सरकार की पुलिस की लाठियों से जूझ रहे थे ।

 

बन्धु जी ने महिलाओं सहित पेंशन विहीन शिक्षक और कर्मचारियों पर खट्टर सरकार द्वारा हुए बर्बर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने और पानी की बौछारें डालने की कड़ी निंदा की है और कहा है कि हिमाचल के रास्ते पर चलकर खट्टर सरकार ने बड़ी गलती की है

 

क्या OPS रूपी सामाजिक सुरक्षा मांगना गुनाह है क्या जबकि आपकी सरकार के मंत्री से लेकर विधायक सब OPS साथ में वेतन और फ्री का भत्ता ले रहे हैं क्या वो गुनाह नहीं है जबकि कर्मचारी तो सिर्फ़ एक OPS मांग रहा है जो उसका संवैधानिक अधिकार है। हम झुकने रूकने और दबने वाले नहीं हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ