Header Ads Widget

किन किन जिलों में 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी है घोषित आदेश जारी

   

किन किन जिलों में 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी है घोषित आदेश जारी



 
मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर को देखते हुए कहीं पांचवी तक तो कहीं आठवीं तक छुट्टी घोषित कर दी गई हैं । मुरैना में 7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे वही ग्वालियर में भी 7 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी हो गया है।

 

 शिवपुरी में भी 7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे/ गुना में स्कूलों का समय परिवर्तन किया गया है समस्त प्रकार के स्कूल 9:30 के बाद ही संचालित होंगे और अब अशोकनगर में भी स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी हो गया जो कि आप नीचे देख रहे हैं।

 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला अशोकनगर (म.प्र.) अशोकनगर
दिनांक 04.01.2023क्रमांक / सामान्य / 2023/76

                            / / आदेश //

अशोकनगर जिले में शीतलहर एवं न्यूनतम तापमान लगातार कम होने के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित होने वाले समस्त शासकीय/अशासकीय (सी.बी.एस.ई. / म.प्र. बोर्ड / अन्य बोर्ड से संबद्ध) विद्यालयों में प्री-प्रायमरी से कक्षा 05 वीं तक के छात्रों के लिये दिनांक 05.01.2023 से 07.01.2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है।

 


 
अर्द्धवार्षिक परीक्षायें राज्य स्तर से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित होंगी । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

( कलेक्टर महोदय द्वारा आदेशित )
(नीरज कुमार शुक्ला)
जिला शिक्षा अधिकारी
जिला अशोकनगर (म.प्र.)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ