Header Ads Widget

नेपाल में यात्री विमान क्रैश 68 लोगों की मौत / रेस्क्यू ऑपरेशन जारी पीएम ने बुलाई आपात बैठक

   

नेपाल में यात्री विमान क्रैश 68 लोगों की मौत /  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी पीएम ने बुलाई आपात बैठक

 
अभी-अभी आई एक बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ काठमांडू से पोखरा जा रहा  एक विमान उतरने से पहले हुआ क्रैश 40 से ज्यादा लोगों की मौत कई लोग घायल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

 
काठमांडू से पोखरा यात्री विमान जा रहा था। पोखरा  पर उतरने से कुछ दूर जंगलों में एयरलाइंस एटीआर 72 विमान क्रैश हो गया इस विमान यात्री विमान हादसे में 40 से ज्यादा के लोगों की मौत हो गई है । इस विमान में 68 यात्री व 4 क्रू मेंबर भी इसमें शामिल थे।

 
विमान यात्री विमान के क्रैश होने की प्रारंभिक जानकारी सामने आ रही है कि कुछ टेक्निकल कारणों से यह विमान क्रैश हुआ है।
इसे यात्री विमान में 68 में से 5 भारतीय यात्री भी शामिल थे।

 

नेपाल में भारतीय दूतावास का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
काठमांडू हेल्पलाइन नंबर 977 - 9851107021
पोखरा हेल्पलाइन नंबर + 977 - 9856037699

 
नेपाल मंत्रिमंडल की आपात बैठक जारी है और पूरे हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं
घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है पूरी घटना की बारीकी से जांच होगी

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद