जोशीमठ के 678 मकान 2 होटल खतरनाक घोषित, होटल मकानों को गिराने का काम शुरू, ट्विन टावर बाली टीम गिराएंगी
उत्तराखंड - जोशीमठ में घरों में दरारें पड़ने के बाद अब शासन ने घरों को गिराने का काम प्रारंभ कर दिया है प्रशासन द्वारा ऐसे सभी घरों को चिन्हित कर लिया गया है । शासन ऐसे घरों को चिन्हित कर घरों पर लाल क्रॉस के निशान लगा दिए गए हैं इन सभी घरों को गिराने का काम प्रारंभ कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने जैसे इन घरों को चिन्हित कराने का फरमान जारी किया वैसे ही जोशीमठ में रहने वाले नागरिकों के दर्द के आंसू लगातार बहते जा रहे हैं उनका कहना है हमारा पूरा जीवन इसी जोशीमठ के घरों में बीता है हम कैसे इन घरों को छोड़ जाए और शासन जो व्यवस्था कर रहा है क्या हमारा उसमें गुजारा हो पाएगा।
ऐसा कहते कहते उनकी आंखों से आंसू बंद नहीं हो रहे हैं उन्होंने कहा हमारे जीवन की सारी पूंजी हमने यहां लगा दी और अब हम कहा जाए।
जोशीमठ ही नहीं कर्णप्रयाग में भी यही हाल है कई घरों में दरारें पड़ गई है कई घर गिरने की कगार पर है।
जोशीमठ में कोन से घर होटलों को गिराने का काम शुरू हो गया है।
जोशीमठ में किन घर इमारत, होटलों को गिराया जाएगा देखें
1. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है,जोशीमठ पहुंची।
2. ट्विन टावर वाली टीम जोशीमठ के घर होटल गिराएंगी।
3. डॉ डीपी कानूनगो सीनियर वैज्ञानिक सीबीआरआई टीम में शामिल।
4. जोशीमठ के लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
5. जोशीमठ के 678 घरों को चिन्हित कर गिराने का काम शुरू होगा।
6. जोशीमठ के दो होटलों को चयनित किया गया है जिन्हें ट्विन टावर वाली टीम गिर आएगी।
7. जोशीमठ को 3 जोनों में बांटा गया है
* डेंजर जोन
ऐसे मकान होटल घर मकान है जो सबसे ज्यादा जर्जर हो
गए हैं।
* बफर जोन
ऐसे भवन जिनमें हल्की दरार है लेकिन दरारों के बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है।
* सेफ जोन
सेफ जोन में उन मकानों को शामिल किया गया है जो सुरक्षित हैं जिनमें किसी भी तरह की कोई दरार नहीं आई है ऐसे घरों को नहीं गिराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद