मध्यप्रदेश के विधायकों की वेतन भत्तों में ₹40000 की वृद्धि / मध्यप्रदेश की तुलना में अन्य राज्यों में विधायकों कितने वेतन भत्ते हैं देखें
भोपाल - मध्य प्रदेश शिवराज सरकार चुनावी वर्ष में सभी को संतुष्ट करने की लगातार प्रयास कर रही है शिवराज सरकार ने इससे पहले पार्षद महापौर पंच सरपंचों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि सीहोर में नसरुल्लागंज जिले में सीएम ने कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ते का बढ़ाने का ऐलान किया था अब विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने का ऐलान हो गया है।
विधायकों के वेतन में ₹40000 की वृद्धि
चुनावी वर्ष में विधायकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है 7 साल के बाद विधायकों के वेतन भत्ते पढ़ने जा रहा है । वर्तमान में बात करें तो विधायकों को हर महीने ₹110000 मिलते हैं अब इस वेतन में ₹40000 की वृद्धि होने जा रही है इस प्रकार विधायकों का वेतन पढ़कर 150000 अर्थात डेढ़ लाख पर हो जाएगा।
मप्र के विधायकों के वेतन भत्ते का विवरण
वेतन 30 हजार रुपए
निर्वाचन भत्ता 35 हजार रुपए
टेलीफोन खर्च 10 हजार रुपए
चिकित्सा भत्ता 10 हजार रुपए
अर्दली भत्ता 10 हजार रुपए
सामग्री खरीदी 10 हजार रुपए
अन्य 5 हजार रुपए
= 110000 रूपए
इन राज्यों में मध्य प्रदेश से कम वेतन भत्ते
मेघालय 20,000
पंजाब 94000
नागालैंड 100000
उड़ीसा 65170
केरल 70000
छत्तीसगढ़ 80000
इन राज्यों में मध्य प्रदेश से ज्यादा वेतन भत्ते
बिहार 124000
गुजरात 110000
हरियाणा 195000
हिमाचल 210000
महाराष्ट्र 232000
राजस्थान 112000
अरुणाचल 120000
असम 120000
झारखंड 138000
मध्य प्रदेश में विधायकों के वेतन भत्ते अन्य राज्यों से कम है इसलिए यहां भी बढ़ोतरी होनी चाहिए लेकिन यह फैसला राज्य सरकार को लेना है।
केदारनाथ शुक्ला
अध्यक्ष विधायक वेतन भत्ता एवं पेंशन पुनरीक्षण समिति
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद