Header Ads Widget

मध्य प्रदेश के 1000000 कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता बढ़कर 38% का आदेश कब? बड़ी खबर

 

मध्य प्रदेश के 1000000 कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता बढ़कर 38% का आदेश कब? बड़ी खबर

 
जबलपुर- मध्य प्रदेश के 1000000 कर्मचारियों को महंगाई भत्ते को लेकर भारी नाराजगी है सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाने की कई बार मंच से घोषणा भी कर दी गई परंतु यह केवल घोषणा ही बनकर रह गए इस पर अमल आज दिनांक तक नहीं हो पाया।

 
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 से 4% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जो कि 38% हो गया है। जबकि प्रदेश के कर्मचारी को वर्तमान में 34% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जो की केंद्र की तुलना में 4% कम है।

 

संघ ने आगे कहा कि सरकार द्वारा इसकी घोषणा की गई परंतु उस घोषणा पर ना मंत्री महोदय ने ध्यान दिया ना ही अधिकारियों ने और प्रदेश के 1000000 कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिल पाया।

 

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी ने मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव से मांग की है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र के समान कर 4% बढ़ाया जाए अन्यथा संघ को धरना आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ