Header Ads Widget

वेतन की मांग करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने दी धमकी / शिक्षकों को 100 KM दूर भेज देंगे

   

वेतन की मांग करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने दी धमकी / शिक्षकों को  100 KM दूर भेज देंगे

 

छतरपुर - सभी शिक्षकों जब वेतन ना मिले तो आखिर उन को परेशानी होती है और अपनी परेशानी को वह अपने विभाग के मुखिया यानी जिला शिक्षा अधिकारी को नहीं बताएंगे तो किस से बताएंगे छतरपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर शिक्षकों ने अपनी वेतन ना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी से वेतन व्यवस्था की मांग की जिला शिक्षा अधिकारी भड़क गए और उन्होंने शिक्षकों को 100 किलोमीटर दूर पदस्थ करने भेजने की धमकी देने लगें।

 
दरअसल ऑनलाइन स्थानांतरण के बाद 2 दर्जन से ऐसे शिक्षक हैं जो ट्रांसफर होकर आए हैं और स्थानांतरण के 2 महीने बाद इनको अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है को अपने वेतन मांगने के क्रम में उन्होंने कई बार आवेदन निवेदन किया परन्तु वेतन नहीं निकला तो 

 

उन्होंने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का सहारा लिया और संघ ने अपने बैनर तले इस मांग को अपने ज्ञापन में शामिल किया और जैसे ही जिला शिक्षा अधिकारी से इस विषय पर बात हुई तो जिला शिक्षा अधिकारी भड़क गए और शिक्षकों को अन्य दूर जगह करने की बात कही ।
इस बात से संघ नाराज है और संघ जिला कलेक्टर व जनप्रतिनिधि को ज्ञापन सोपेगा।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद