MP नए साल में कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी प्रमोशन का आदेश जारी
भोपाल - मध्यप्रदेश शासन से कर्मचारी प्रमोशन को लेकर लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं अब नए साल के रूप में कर्मचारियों को सरकार ने प्रमोशन का गिफ्ट दिया है मतलब प्रमोशन का आदेश जारी हो गया है। पुलिस विभाग के अंतर्गत प्रमोशन के इस आदेश में 544 एएसआई हैं जिनका प्रमोशन कार्यवाहक एसआई (उपनिरीक्षक) के पद पर हुआ है।
पुलिस विभाग के अंतर्गत जारी हुए प्रमोशन के आदेश में नर्मदापुरम जिले के 14 एएसआई कार्य वाहक उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत किए गए हैं। जारी आदेश में इटारसी, पथरौटा, कोतवाली समेत अलग--अलग थानों में पदस्थ एएसआई का प्रमोशन हुआ है। तो नव वर्ष में 544 एएसआई के कार्यवाहक एस आई बनने का आदेश उप पुलिस महानिरीक्षक एम एल छारी द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
जिन के प्रमोशन हुए हैं उनकी सूची नीचे देखें
एएसआई इंद्र कुमार सोनी
शंकर लाल धुर्वे
शहजाद खान
भागचंद धुर्व
हमीर सिंह
नेशराम उइके
मुकेश कुमार सोनी
मानिक सिंह बट्टी
लाहनु ऊबनारे
हीरालाल धुर्वे
सुखराम पंथी
गोवर्धन प्रसाद
भैरोप्रसाद प्रजापति
बृजमोहन पथारिया शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद