मप्र सरकार की "3 जनवरी 2023" को बजट 2023-24 पर महत्वपूर्ण बैठक
मध्य प्रदेश सरकार के वित्त विभाग के अपर सचिव आइरीन सिंधिया जेपी द्वारा 20 दिसंबर को मध्य प्रदेश बजट 2023- 24 के क्रम में मध्य प्रदेश के अपर सचिव , सचिव प्रमुख सचिव एवं कई विभाग प्रमुखों को यह आदेश जारी किया गया है।
3 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होने जा रही है बैठक का मुख्य एजेंडा वर्ष 2023-24 के अनुमानित बजट को लेकर है।
3 जनवरी 2023 को प्राप्ति बजट पर बैठक के दौरान महत्वपूर्ण चर्चा होगी। बैठक में विभाग बार चर्चा होगी और यह बैठक सुबह 10:30 से लेकर 2:30 तक चलेगी।
बैठक में इन विभाग प्रमुखों को जानकारी लेकर उपस्थित होने को कहा गया है।
1. वाणिज्य विभाग
2. जल संसाधन विभाग
3. नर्मदा घाटी विकास
4. वन विभाग
5.राजस्व विभाग
6.खनिज विभाग
7.परिवहन विभाग
8. ऊर्जा विभाग
9. लोक परिसंपत्ति प्रबंधन
अनुमानित बजट 2023- 24 हेतु मैं पूर्ण आदेश नीचे देखें 👇
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद