पेंशन संबंधी विभाग का महत्वपूर्ण आदेश 24 नवंबर को जारी
मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल
क्रमांक: एफ 9-2 / 2009 / नियम /चार भोपाल, दिनांक 24 नवंबर, 2022
प्रति,
शासन के समस्त विभाग,
अध्यक्ष, राजस्व मंडल, ग्वालियर, समस्त संभागीय आयुक्त, समस्त विभागाध्यक्ष, मध्यप्रदेश
समस्त कलेक्टर,
विषय :- वृद्ध परिवार पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन भुगतान हेतु जन्मतिथि की निर्धारण प्रक्रिया में संशोधन ।
संदर्भ :- वित्त विभाग का ज्ञाप क्रमांक एफ 9-2/2009/नियम/चार, दिनांक 6-5-2011 एवं 26-11-2011.
मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग के उपरोक्त संदर्भित ज्ञापन 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों एवं परिवार पेंशनरों के लिये अतिरिक्त पेंशन दिये जाने हेतु जन्मतिथि निर्धारण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये थे । 2/ उपरोक्त परिपत्र की कंडिका-3 में 3 (ख) (iv) के पश्चात् (v) पर आधार कार्ड
स्थापित किया जाता है।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार
(पी. के. श्रीवास्तव)
उप सचिव
म.प्र. शासन, वित्त विभाग
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद