Header Ads Widget

शिवराज कैबिनेट के 12 प्रमुख फैसले देखे 13 दिसंबर 2022

   

शिवराज कैबिनेट के 12 प्रमुख फैसले देखे  13 दिसंबर 2022

 
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की 13 दिसंबर को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई।
कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसलों में से कुछ प्रमुख फैसलों की जानकारी देखें
13 दिसंबर 2022

 
कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय
1. रोजगार की दृष्टि से विमुक्त घुमंतू व अर्द्धघुमंतू समुदायों के कल्याण के लिए योजना को मंजूरी |

2. स्वरोजगार के लिए 1 लाख तक का ऋण मिलेगा। 25% अनुदाय होगा, तो 75% ऋण राशि पर 6% ब्याज अनुदान दिया जाएगा। समूह में स्वरोजगार पर 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाएगा।

 

3. इन समुदायों के युवाओं को आईटीआई में विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी और 2 लाख रुपए तक की ऋण राशि में 25% अनुदाय एवं शेष 75% पर 6% ब्याज अनुदान ।

4. 13 जनवरी 2023 को जारी की जाएगी यूथ पॉलिसी । युवाओं से सीधे लिया जाएगा सुझाव

 

5. हुक्का बार लाउंज प्रतिबंधित करने के विधेयक का अनुमोदन 6. आजादी पूर्व व बाद में अप्रासंगिक अनुपयोगी कानून को समाप्त करने के विधेयक को मंजूरी ।
7. भू- नामांकन नियमों में संशोधन को स्वीकृति ।

 
8. रीवा में हवाई पट्टी की जगह हवाई अड्डा बनेगा।
99 एकड़ जमीन के लिए स्वीकृति ।
9. सड़क पर आवारा पशु मिलने पर होगा जुर्माना ।
10. भंडार क्रय सेवा उपार्जन नियम के संशोधन को मंजूरी।
11. भारत सरकार द्वारा स्थापित e-marketplace के माध्यम से होगी खरीदी।

 

12. निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पारित कर ग्लोबल स्किल विश्वविद्यालय, भोपाल, अभ्युदय विश्वविद्यालय खरगोन और अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, भोपाल की स्थापना को मंजूरी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ