Header Ads Widget

अतिथि शिक्षकों के लिए आज एक और नया आदेश आयुक्त भोपाल ने जारी किया

   

अतिथि शिक्षकों के लिए आज एक और नया आदेश आयुक्त भोपाल ने जारी किया

 
जिले अन्तर्गत अतिथि शिक्षकों की जानकारी हेतु नोडल अधिकारी का चिन्हाकंन एवं कार्य ।

उपरोक्त विषयांर्गत संचालनालय के आदेश क्रमांक समग्र शि.अ./ अतिथि शिक्षक / 2022/24 दिनांक 04.01.2022 के अनुसार अतिथि शिक्षक कार्य हेतु जिले में नोडल अधिकारी चिन्हित करने का उल्लेख किया गया है। अतिथि शिक्षक का कार्य हेतु जिला नोडल अधिकारी की जानकारी निम्नलिखित प्रारूप में dpi atithi2021@gmail.com पर प्रेषित ।


 

अतिथि शिक्षक हेतु चिन्हित नोडल अधिकारी को GFMS पोर्टल की सामान्य एवं तकनीकी जानकारी हो, जिससे अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण जिला स्तर से किया जा सके नोडल अधिकारी के प्रमुख कार्य निम्नलिखित होंगे :-

 

1. अतिथि शिक्षक पोर्टल में संकुल द्वारा रिक्तियों के विरूद्ध भेजी गई अतिथि शिक्षक की आवश्यकता की जानकारी का परीक्षण कर जिला शिक्षा की अनुमति उपरांत 2 दिवस में अनुमोदित करना।

 

2. संचालनालय के निर्देशों अनुसार विकासखण्ड / संकुल स्तर पर समीक्षा करना।

3. संकुल द्वारा अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र के प्रेषित प्रकरणों को प्रतिदिवस निराकृत करना।

 

4. अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान प्रतिमाह सुनिश्चित कराना एवं संचालनालय द्वारा जारी वित्तीय स्वीकृति का विश्लेषण कर विकासखण्डवार बजट की आवश्यकता की जानकारी संचालनालय को प्रेषित करना।

 

5. जिले अन्तर्गत अतिथि शिक्षक से संबंधित सी.एम. हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समयसीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराना। उक्त निर्देशों के अनुसार तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।

(अभय वर्मा)
आयुक्त लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ