स्थानान्तरण / प्रतिनियुक्ति से पदस्थ हुए अकादमिक एवं गैर अकादमिक शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण आदेश
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराज व्यास द्वारा एक महत्वपूर्ण आदेश मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के लिए जारी किया गया है।
जारी किए आदेश का विषय है कि सत्र 2022 से इसमें स्थानांतरण प्रतिनियुक्ति से पदस्थ हुए अकादमी एवं 11 अकादमी लोक सेवक शिक्षकों की जानकारी चाही गई है।
शासन द्वारा घोषित स्थानान्तरण अवधि एवं सत्र 2022-23 में म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा अथवा आयुक्त लोकशिक्षण संचालनालय स्तर से राज्य शिक्षा केन्द्र की अधीनस्थ
संस्थाओं में अकादमिक एवं गैर अकादमिक लोकसेवकों की प्रतिनियुक्ति से पदस्थापना अथवा स्थानान्तरण आदेश जारी हुए हैं जिनके कारण संस्थाओं में स्वीकृत कार्यरत् एवं रिक्त पदों की स्थिति में परिवर्तन हुआ है।
कृपया आपकी संस्था में उपस्थित हुए अकादमिक एवं गैर अकादमिक लोकसेवकों के स्थानान्तरण आदेश की प्रति के साथ संस्था के स्वीकृत कार्यरत एवं रिक्त पदों की स्पष्ट
जानकारी इस प्रारूप 👇 में
तत्काल इस कार्यालय को ई-मेल te_mpscert@yahoo.comके माध्यम एवं हार्डकॉपी भेजना सुनिश्चित करें।
धनराजू एस
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र
भोपाल, दिनांक
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद