सीएम शिवराज सिंह की महत्त्वपूर्ण बैठक में कई बड़े फैसले एक लाख से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती शुरू
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की इस बैठक में कैबिनेट मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे । सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव विनोद कुमार ने प्रेजेंटेशन दिया।
शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी और उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 15 अगस्त 2022 से लेकर 15 अगस्त 2023 यानी कि 1 साल में लगभग एक लाख 12 हजार 724 रिक्त पदों पर सरकारी भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
इससे मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी करने का अवसर मिलेगा।
नवंबर माह की बात करें तो नवंबर महीने में करीबन विभिन्न विभागों में 60000 पद भरे जाने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा।
1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी उसमें प्रथम श्रेणी के लगभग 1339 पर द्वितीय श्रेणी के लगभग 20915 पदों वही तृतीय श्रेणी के लगभग 70851 पदों पर सरकारी भर्ती की जावेगी। चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद