Portugal beat Ghana 3-2 in a thrilling match Ronaldo opened the scoring with the first goal
फीफा वर्ल्ड कप में आज रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल का मैच घाना के साथ चल रहा है और रोनाल्डो जाने-माने पॉपुलर खिलाड़ी है और उनकी पॉपुलर की बात करें तो पूरे विश्व में नंबर वन का खिताब मिल चुका है।
आज 24 नवंबर को लेट नाईट पुर्तगाल और घाना के बीच फीफा वर्ल्ड कप का महा मुकाबला चल रहा है।
पुर्तगाल और घाना की पहले हाफ में दोनों टीमों ने जोरदार हमले किए परंतु पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर शून्य शून्य रहा।
मैच का जैसे ही हाफ टाइम खत्म हुआ इसके बाद क्लाइमेक्स शुरू हो गया और इसके बाद 65 मिनट में गोल पोस्ट के पास रोनाल्डो को गिराने पर पुर्तगाल को फाउल मिला और रैफरी ने व्हिसल बजा दी पेनल्टी स्ट्रोक की पूरा स्टेडियम मैं रोनाल्डो की गूंज उठने लगी।
पुर्तगाल की तरफ से पेनल्टी स्ट्रोक रोनाल्डो ने लिया और गोल में तब्दील कर पपुर्तगाल को 1-0 से बढ़त दिला दी।
पर मैच में क्लाइमैक्स बाकी था उसके बाद पुर्तगाल की टीम से एक और गोल आया इसको 2-0 से आगे बढ़ा।
इसी बीच घाना भी जोरदार हमले कर रही थी और एक के बाद एक दो गोल घाना ने पुर्तगाल में दाग दिए। अंतिम चरणों में दोनों टीमों का स्कोर 3-2 रहा परंतु मैच खत्म होने के 1 मिनट पहले घाना की टीम को एक और बड़ा चांस मिला परंतु
वह चांस गोल में तब्दील नहीं हो पाया और फाइनल स्कोर 3-2 से पुर्तगाल ने विजय प्राप्त की।
फीफा वर्ल्ड कप में जहां मेसी की टीम अर्जेंटीना हारी वही रोनाल्डो की टीम ने मैच जीतकर बढ़त बना ली है।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद