Header Ads Widget

अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हराया अर्जेंटीना टॉप 16 टीम में शामिल

   

अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हराया अर्जेंटीना टॉप 16 टीम में शामिल



 
फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप का आज लेट नाइट मैच मध्य रात्रि को अर्जेंटीना और पोलैंड के बीच खेला गया।
अर्जेंटीना की टीम में स्टार फुटबॉलर मेसी और पोलैंड में  आर० लेवानडॉस्की जैसेखिलाडी शामिल है।  

 

दोनों स्टार खिलाड़ियों ने मैच में रोमांच बनाए रखा मैच के प्रथम 45 मिनट प्रथम भाग में दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा दोनों तीनों की तरफ से जोरदार हमले किए गए वहीं अर्जेंटीना ने पोलैंड के मुकाबले ज्यादा हमले किए पोलैंड की टीम रक्षात्मक ज्यादा दिखाई दी।

 
45 मिनट के हाफ टाइम के बाद अर्जेंटीना ने हमला तेज कर दिया और जोरदार अपना परफॉर्मेंस दिखाया एक के बाद एक हमले किए और लगातार हमलों के बाद अर्जेंटीना की टीम की तरफ से दो गोल दाग दिए।

 
मैच के दौरान गोल पोस्ट के पास एक बड़ा फाउल और मैच रैफरी ने अर्जेंटीना के लिए पेनल्टी स्टॉक की विषिल बजा दी।
पेनल्टी स्ट्रोक का जैसे रैफरी में सिग्नल दिया अर्जेंटीना के फैंस का जोरदार शोर स्टेडियम में सुनाई दिया और मेसी मेसी की आवाज चारों तरफ गूंजने लगी।

 


 
पेनल्टी स्ट्रोक अर्जेंटीना की तरफ से मेसी ने लिया और जैसे ही मेसी ने पेनल्टी स्ट्रोक गोल पोस्ट में डालने का प्रयास किया पोलैंड के गोलकीपर डब्ल्यू० श्चासनी बेहतरीन बचाव किया। पेनल्टी स्ट्रोक में मेसी का जादू नही चल पाया और अपनी टीम को बढ़त दिलाने में नाकाम रहे।

 
पोलैंड और अर्जेंटीना का फाइनल स्कोर 2- 0 रहा जिसमें अर्जेंटीना ने जीत दर्ज की।
अर्जेंटीना अपने ग्रुप C में टॉप पर है और अब है टॉप 16 टीम में शामिल हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ