Header Ads Widget

प्रमुख सचिव ने 15 अधिकारियों को निलंबित किया 4 अधिकारियों पर चार्जशीट के निर्देश

   

प्रमुख सचिव ने 15 अधिकारियों को निलंबित किया 4 अधिकारियों पर चार्जशीट के निर्देश



 
मध्य प्रदेश शासन के खाद नागरिक आपूर्ति संरक्षण संचनालय द्वारा 15 अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। 4 अधिकारियों के विरुद्ध 4 सीट तैयार करने की भी निर्देश दिए।
यह पूरा मामला शासकीय उचित मूल्य की दुकानों द्वारा राशन वितरण में भारी गड़बड़ी की गई जिसके बाद यह बड़ी करवाई प्रमुख सचिव द्वारा की गई।

 

इन खामियों को देखते हुए प्रमुख सचिव फ़ैज़ अहमद किदवई से शिकायत की गई तो विभाग के संचालक दीपक सक्सेना ने जांच हेतु टीम गठित की गई और जांच के दौरान यह गड़बड़ियां सामने आई।

 
जांच के दौरान यह कमियां पाई गई
पिछले महीने अक्टूबर माह में भोपाल में एक बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली । राशन की दुकानों का राशन अधिकारी और माफिया मिल कर गरीबों को राशन डकार रहे थे। न स्टॉक को देखा गया न वितरण को देखा और न यह पता लगाया की उपभोक्ताओं को राशन मिल रहा है या नहीं मिल रहा है । 

 

 

राशन दे मिल रहा है तो क्या उचित मात्रा में दिया जा रहा है और वितरण के बाद राशि भी अधिक वसूली जा रही थी और उनको न रसीद दी जा रही थी न एसएमएस डिलीवर किए जा रहे थे।
इस पूरे मामले पर बड़ी करवाई करते हुए 15 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया । जिन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है चलिए उनके नाम जानते हैं।

 
निलंबित अधिकारियों के नाम
1.तत्कालीन जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया,
2.संतोष उइके सहायक आपूर्ति अधिकारी 
3. दिनेश अहिरवार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी
4.विनय सिंह
5. प्रताप सिंह
6.  सत्यपाल सिंह जादौन
7. एलएस गिल

 
8. अनिल तंतुवाय सहायक आपूर्ति अधिकारी भोपाल
9. सौरभ जैन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भोपाल 
10. सुरेश गुर्जर, राजगढ़ 
11. आशीष तोमर,नर्मदापुरम
12. अंकित हंस भोपाल
13. शरद पंचोली विदिशा के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी
14.  अनिल तिवारी भोपाल डायरेक्टरेट में पदस्थ।
15. राजेश खरे  सहायक आपूर्ति अधिकारी भोपाल

इन 4 अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट
1.जसराम जाटव,राजगढ़ के सहायक आपूर्ति अधिकारी
2.  मयंक चंदेल डायरेक्टरेट में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी  व
3. सयैद परवेज नकवी भोपाल डायरेक्टरेट में सहायक आपूर्ति अधिकारी
4. रामकन्या कछावा भोपाल डायरेक्टरेट में ही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी  शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ