लोक शिक्षण संचनालय का समस्त स्कूलों के लिए (15 नवम्बर 2022 से 18 नवम्बर 2022 तक) महत्वपूर्ण आदेश जारी
आदेश की महत्वपूर्ण बातें
इंस्पायर अवार्ड जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी दिनांक 15 नवम्बर 2022 से 18 नवम्बर 2022 के बीच आयोजित होगी।
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी
1. इंस्पायर्ड योजना अंतर्गत कुल 1215 छात्रों का आइडिया को चयन किया गया है जिसके लिए विद्यार्थियों को ₹10000 बैंक खातों में ddbt के जरिए प्रदान कर दिए गए हैं।
2. इंस्पायर्ड योजना में चयनित छात्र को यदि राशि नहीं मिल पाई है तो छात्र अपना बैंक अकाउंट आईएफएससी कोड आदि तथा शाला के प्रधानाध्यापक स्कूल की लॉगिन आईडी के जरिए जानकारी को अपडेट करें।
इंस्पायर्ड योजना में जिन छात्रों को चयन हुआ है जिलेवार सूची भारत सरकार की वेबसाइट www.inspireawards-dst.gov.in पर उपलब्ध है।
4. जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन मध्य प्रदेश के 10 clusteron मै चार चरणों में 2 दिवस आयोजित किया जाएगा। आयोजन की दिनांक 15 नवम्बर 2022 से 18 नवम्बर 2022 के बीच तक आयोजित किए जाने के निर्देश हैं।
5. जिला स्तर पर इंस्पायर्ड योजना विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन के खर्चे के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को प्रति छात्र ₹2000 की राशि प्रदान की जाएगी।
6. जिला स्तर के बाद राज्य स्तर पर चयनित सबसे प्रोजेक्ट, मॉडल को प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी नई दिल्ली के आयोजन में सहभागिता कर सकेंगे।
(अभय वर्मा)
लोक शिक्षण,
मध्यप्रदेश
आदेश देखे👇
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद