Header Ads Widget

सीएम राइज स्कूलों में इन 10 विषयों में अतिथि शिक्षक रखने के लिए DEd, BEd अनिवार्य नहीं - अभय वर्मा आयुक्त भोपाल

   

सीएम राइज स्कूलों में इन 10 विषयों में अतिथि शिक्षक रखने के लिए DEd, BEd अनिवार्य नहीं - अभय वर्मा आयुक्त भोपाल

 

मध्यप्रदेश सीएम राइज स्कूलों के सह अकादमिक पदों पर अतिथि शिक्षक रखने का महत्वपूर्ण आदेश जारी
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सीएम राइज इस विद्यालयों में सह अकादमी पदों की पूर्ति के लिए सत्र 2022- 23 हेतु अतिथि शिक्षकों की रखने की व्यवस्था के संबंध में आयुक्त अभय वर्मा द्वारा 4 नवंबर को मध्यप्रदेश की समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है।

 
आदेश के मुख्य बातें
1. सीएम राइज विद्यालय में सह अकादमी पद रिक्त होने पर ही रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक रखा जावे
2. सीएम राइज इस विद्यालय में सह अकादमिक पदों पर अतिथि शिक्षकों के लिए d.Ed & b.Ed के अनिवार्यता नहीं है साथ ही मेरिट सूची बनाते समय d.Ed & b.Ed के नंबर मेरिट सूची में न जोड़े जाएं।
3. अतिथि शिक्षकों की संपूर्ण प्रक्रिया 9 नवंबर तक पूर्ण करने का आदेश

 
सीएम राइज स्कूलों में सह अकादमी के पद
1. खेलकूद शिक्षक
2. संगीत शिक्षक ( गायन )
3. गायन शिक्षक ( वादन)
4. नृत्य शिक्षक
5. लाइब्रेरियन

 
6. कम्प्यूटर शिक्षक
7. पूर्व प्राथमिक शिक्षक
8. फाईन आर्ट्स शिक्षक
9. कैरियर काउंसलर
10. मनोविज्ञान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ