MP प्राथमिक शिक्षक 9681, माध्यमिक शिक्षक 8096, उच्च माध्यमिक शिक्षक 3835 एवं म्यूचुअल ट्रांसफर 944 अन्य 1,923 शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश देखे।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में धनतेरस शिक्षा विभाग में शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है शिक्षा विभाग में 24000 से अधिक शिक्षकों के सिंगल क्लिक / ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी हो गए हैं।
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि शिक्षा विभाग की स्थानांतरण नीति के अंतर्गत 24479 शिक्षकों के लिए अपनी मर्जी के द्वारा चुने गए स्थान पर स्थानांतरित किया गया है।
किस किस वर्ग में कितने ट्रांसफर हुए
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में प्राथमिक स्कूलों में पदस्थ प्राथमिक शिक्षकों के 9681 शिक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं वही माध्यमिक शिक्षकों के 8096 ट्रांसफर किए गए हैं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की संख्या 3835 है और वही मैचुअल ट्रांसफर की संख्या 944 है और अन्य प्रकार के ट्रांसफर ओं की संख्या 1923 है।
इस प्रकार को 24479 शिक्षकों के ट्रांसफर ऑनलाइन के माध्यम से 22 अक्टूबर को कर दिए गए।
शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन ट्रांसफर को लेकर कहा है कि 70% शिक्षकों को हमने मनचाही पहली और दूसरी विकल्प पर ट्रांसफर किया है वहीं 86% शिक्षकों को पहले नंबर से लेकर पांचवी नंबर तक के विकल्प जो चुने गए थे उनको ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत किए गए ट्रांसफर में पूर्ण पारदर्शिता निभाई गई है और पूर्ण ईमानदारी के साथ यह ट्रांसफर किए गए हैं।
ऑनलाइन स्थानांतरण स्थानांतरण की प्रक्रिया में जिन शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं हो पाए हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है अगले वर्ष ऐसे सभी शिक्षकों को स्थानांतरण का अवसर दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद