फिर बढ़ा महंगाई भत्ता, कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा बड़ी खबर
महाकाल की नगरी उज्जैन जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों/कर्मचारियों को दिवाली का बडा तोहफा मिला है। इन सभी दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों/कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। जिला प्रशासन ने ऐसे समस्त कर्मचारियों की परिवर्तनशील महंगाई भत्ते (DA) सहित मासिक व दैनिक वेतन की दरें तय कर दी हैं।
वही लंबित भुगतान की मांग को लेकर नगर निगम के ठेकेदारों ने मंगलवार( TUESDAY) को सीएम शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा।
परिवर्तनशील महंगाई भत्ते सहित मासिक व दैनिक वेतन की दरें के संबंध में आदेश देखे
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की परिवर्तनशील महंगाई भत्ते सहित मासिक व दैनिक वेतन की दरें के संबंध में जिला कलेक्टर आशीषसिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों, कर्मचारियों के लिए 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक के लिए ये नई दरें निर्धारित की गई हैं।
उक्त दरें सभी विभागों में कार्यरत आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर लागू होगी। बताया जाता है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता करीब 200 रूपए बढ़ गया है।
समस्त कर्मचारियों व श्रमिकों को वेतन सहित साप्ताहिक अवकाश देय होगा -
निर्धारित दरें 30 दिन से विभाजित कर निर्धारित की गई हैं, इसलिये सभी कर्मचारियों व श्रमिकों को वेतन सहित साप्ताहिक अवकाश देय होगा अर्थात मासिक वेतन में से साप्ताहिक अवकाश के लिये कोई कटौती नहीं की जा सकेगी।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद