Header Ads Widget

धरती पुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव का आज सुबह 8:15 पर निधन हुआ

   

धरती पुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव का आज सुबह 8:15 पर निधन हुआ

 

समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नेता जी नाम से जाने वाले मुलायम सिंह यादव जी का आज सुबह 8:15 पर अंतिम सांस ली निधन हो गया।
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर इटावा के सैफई ले जाया जाएगा ।

 
हेडलाइन्स
82 साल की उम्र में नेताजी का हुआ निधन।
22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में थे भर्ती
2 अक्टूबर से वेंटिलेटर पर थे मुलायम सिंह।
इटावा के सैफई ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर।
मेदांता अस्पताल में ली आखरी सांस
नेताजी लंबे समय से बीमार चल रहे थे ।
किडनी यूरिन इन्फेक्शन सांस लेने में दिक्कत से परेशान थे मुलायम सिंह यादव।

82 साल की आयु में नेताजी ने आखिरी सांस ली ।
मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 में हुआ था।
नेताजी 1967 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीते ।
नेताजी 1977 में पहली बार यूपी के राज्य मंत्री बने
नेताजी 1980 में लोक दल के अध्यक्ष बने
नेताजी 1982 से 1985 तक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहे
नेताजी 1992 में समाजवाद समाजवादी पार्टी की स्थापना की
नेताजी तीन बार उत्तर प्रदेश के सीएम बने।

 
नेताजी 1989 में पहली बार यूपी के सीएम बने
नेताजी 1993 में दूसरी बार यूपी के सीएम बने
नेताजी 2003 में यूपी के मुख्यमंत्री बने रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी निभाई।
आज 10 अक्टूबर को  सुबह 8:15 पर नेताजी का निधन हो गया।

 
देश की जानी-मानी हस्तियों ने ट्वीट कर दुख जताया
अमित शाह का ट्वीट
अमित शाह ने मुलायम सिंह के निधन पर दुख जताया
भारतीय राजनीति के एक युग का अंत अमित शाह आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र के लिए आवाज उठाई।

 
मायावती का ट्वीट
मायावती ने नेताजी के निधन पर दुख जताया
परिवार शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाय

 

सीएम भूपेंद्र बघेल का ट्वीट


सीएम योगी आदित्यनाथ

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान 

लालू यादव का ट्वीट

 

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ