Header Ads Widget

पहले गैर श्वेत ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री। 28 को शपथ लेंगे पीएम बनते ही 3 रिकॉर्ड बनेंगे

   

पहले गैर श्वेत ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री।
28 को शपथ लेंगे पीएम बनते ही  3 रिकॉर्ड बनेंगे

 

भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है दीपावली पर एक और बड़ी खुशखबरी सुनने को मिली भारतीय मूल के विशेष ट्रेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे सोमवार को कंजरवेटिव पार्टी के संसदीय दल ने देश को अपना नेता चुन लिया है। प्रधानमंत्री की कतार में शामिल पेनी मॉरडॉन्ट ने अपना नाम वापस ले लिया। लोकप्रिय ऋषि सुनक को करीबन 200 सांसदों का समर्थन प्राप्त है।
ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को शपथ लेंगे और 29 अक्टूबर को कैबिनेट का एलान किया जाएगा।

 

ऋषि सुनक हिंदू है
ऋषि सुनक के एक पंजाबी परिवार से हैं।
सुनक का जन्म 12 मई 1980 को साउथैम्प्टन, हैम्पशायर, इंग्लैंड में हुआ था। ऋषि सुनक के पिता यशवीर और माता का नाम उषा है। सुनक के तीन भाई बहिन हैं जिसमें से वह सबसे बड़े हैं।

 
भारतीय अरबपति एनआर नारायण मूर्ति के दामाद है सुनक
ऋषि सुनक अगस्त 2009 में भारतीय अरबपति एनआर नारायण मूर्ति प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की दोनों एक ही यूनिवर्सिटी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में साथ साथ पढ़ते थे।
ऋषि सुनक के पास एक इनोवा नाम का लैब्राडोर है और वह क्रिकेट तथा घुड़दौड़ के बड़े शौकीन है।
सुनक के भाई संजय मनोवैज्ञानिक हैं। उनकी बहन राखी शिक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक कोष , एजुकेशन कैन नॉट वेट में रणनीति और योजना की प्रमुख हैं ।

 

सुनक का भारत से संबंध
ऋषि सुनक का भारत के से संबंध अभी का नहीं काफी वर्षों पुराना है उनके दादा-दादी पंजाब प्रांत के में पैदा हुए थे और वर्ष 1960 के दशक में पूर्वी अफ्रीका से अपने बच्चों के साथ यूके चले आए थे।

 
सुनक का राजनेतिक सफर
* ऋषि सुनक एक हिंदू है और हाउस ऑफ कॉमन में एक सांसद के रूप में भगवत गीता पर हाथ रख कर शपथ ली।
* रिचमंड (यॉर्क) के लिए संसद सदस्य के रूप में 7 मई 2015 को पदभार ग्रहण किया
* कोषाध्यक्ष के मुख्य सचिव कार्यालय में 24 जुलाई 2019 - 13 फरवरी 2020 तक कार्य किया।

* राजकोष के चांसलर कार्यालय में 13 फरवरी 2020 - 5 जुलाई 2022

 
सुनक के प्रधानमंत्री बनते हैं तीन रिकॉर्ड बनेंगे
1. ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने से 3 रिकॉर्ड बने हैं एक 1. पहले गैर श्वेत प्रधानमंत्री होंगे
2. ईसाई धर्म के अलावा किसी और धर्म को मानने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।
3. विलियम पिट द यंगर के बाद सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री भी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ