MP न्यूज़ : पुस्तकों को रद्दी में बेचने पर बीआरसी और बीएससी को किया निलंबित/ डीईओ को नोटिस जारी
मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग के अंतर्गत उज्जैन जिले में एक बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया और इस भ्रष्टाचार के मामले में बीआरसी और बीएसी को सस्पेंड कर दिया गया वहीं DEO को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सोमवार 18 सितंबर 2022 को यह मामला सामने आया कुछ जनप्रतिनिधियों ने 11 बोरी किताबें और सरकारी दस्तावेज जप्त कर पंचनामा बनाया और इस पूरे मामले पर कलेक्टर ने जांच बैठा दी जांच में बीआरसी जांच में महिदपुर के बीआरसी ऑफिस से किताबें और सरकारी दस्तावेज रद्दी बताकर बेच दी गई और इसके बदले में रद्दी व्यापारी साकिर खान से ₹6000 लिए गए।
जांच करने के बाद मामला सामने आया कि यह सभी किताबें गरीब बच्चों को बांटने के लिए आए गई थी किताबों को ना तो वितरित किया गया और ना ही से वरिष्ठ कार्यालय को वापस किया गया। इस पूरे मामले पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है वही लेखापाल को भी नोटिस जारी किया गया है।
निशुल्क पुस्तक वितरण में लापरवाही बरतने पर पुस्तकों को बेचने के मामले पर बीआरसी रमेश चंद देवड़ा और बीएसी विक्रम सिंह सिसोदिया को सस्पेंड कर दिया गया
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद